December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

कार्बेट टाइगर रिजर्व: रामनगर की थपली बाबा मजार जमींदोज

-संबंधित मजार को धारणाधिकार प्रस्तुत करने के लिए पूर्व मे टाइगर रिजर्व द्वारा नोटिस दिया गया था। किसी भी प्रकार से स्वामित्व की पुष्टि न होने के कारण धार्मिक संरचना को अवैध चिन्हित करते हुए हटा दिया गया है।

कार्बेट टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। बिजरानी रेंज, आमडन्डा बीट के फूलताल ब्लाक स्थित थपली बाबा मजार को आज जमींदोज कर दिया गया। इससे नाराज स्थानीय लोगों ने यहां जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह लोगों का गुस्सा शांत कराया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के रेंजर बिंदरपाल ने बताया कि धार्मिक संरचना के धारणाधिकार की पुष्टि न होने के कारण मजार को अवैध मानते हुए पुलिस और प्रशासन के सहयोग से हटा दिया है। संबंधित मजार को धारणाधिकार प्रस्तुत करने के लिए पूर्व मे टाइगर रिजर्व द्वारा नोटिस दिया गया था। किसी भी प्रकार से स्वामित्व की पुष्टि न होने के कारण धार्मिक संरचना को अवैध चिन्हित करते हुए हटा दिया गया है। चर्चा के मुताबिक यह मजार 120 से डेढ़ सौ साल पुरानी मानी जा रही है। रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अब स्थिति काबू में है। लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है।

news