April 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड से करीब डेढ़ हजार लोग हज यात्रा पर जाएंगे, मई के अंत से शुरू होगी यात्रा 

-हज यात्रा के लिए 1,718 लोगों ने आवेदन किया था, उनमें से 1,468 का चयन किया गया था। उत्तराखंड के यात्रियों की फ्लाइट कब उड़ान भरेंगी, इसकी तिथि जल्द घोषित होगी।

हज के सफर की तैयारियां अंतिम चरण में है। मई के आखिरी सप्ताह से हज यात्रा शुरू हो जाएगी। प्रदेश से 1,468 लोग हज यात्रा करेंगे। यात्रियों ने दो किस्तें जमा करा दी हैं। जबकि, तीसरी किस्त की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है। उत्तराखंड के यात्रियों की फ्लाइट कब उड़ान भरेंगी, इसकी तिथि जल्द घोषित होगी।

प्रदेश से हज यात्रा के लिए 1,718 लोगों ने आवेदन किया था। कुर्राअंदाजी से 1,468 का चयन किया गया। यात्रा के लिए तीन किस्तों में करीब तीन लाख 61 हजार रुपये की रकम जमा कराई जा रही है। पहली किस्त में 81,800, दूसरी किस्त 1,70,000 और तीसरी किस्त में 93,067 रुपये जमा करने होंगे। इसके अलावा 1,500 रियाल और बैग का इंतजाम यात्रियों को खुद करना पड़ेगा। इसके लिए करीब 50 हजार रुपये का खर्च आएगा।

उत्तराखंड हज कमेटी के अधिशासी अधिकारी मो. मीशम ने बताया कि हज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तीसरी किस्त जमा होनी शेष है। कुर्बानी के लिए 16,344 रुपये प्रति हाजी को अलग से जमा करने होंगे। रकम स्टेट बैंक और यूनियन बैंक या हज कमेटी की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन जमा कराई जा सकती है।

news