-मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर देहरादून में भी है। यही वजह है कि दिन में गर्मी का अहसास कम हो रहा है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अप्रैल के अंत तक मौसम बदलता रहेगा। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश/बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 28 अप्रैल तक बारिश, गर्जना के साथ बर्फबारी की संभावना है।
सुबह-शाम फरवरी जैसी ठंड
पिथौरागढ़, कौसानी व बैजनाथ में सुबह-शाम फरवरी जैसी ठंड है। पिथौरागढ़ में दोपहर बाद बादल छाए रहे। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हुआ।लोहाघाट निवासी जयदत्त ओली (95 वर्षीय), भवानी दत्त राय (86 वर्षीय) का कहना है कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में इतनी ठंड उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। जबकि, तराई-भाबर में लोग गर्मी से झुलस रहे हैं। यहां कूलर-पंखे और एसी चलने लगे है। सोमवार को हल्की हवाएं चलने से तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। लेकिन, दोपहर में लोगों के पंखे कूलर चलते रहे।
देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना
देहरादून में सोमवार को बादल छाने से दिनभर मौसम सुहावना रहा। हवा चलने से लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। मंगलवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर देहरादून में भी है। यही वजह है कि दिन में गर्मी का अहसास कम हो रहा है।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच