December 26, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

जिलाधिकारी ने इंजीनियर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए निर्देश

 (Uttarakhand Meemabsa News)। जिलाधिकारी (देहरादून ) सोनिका ने एसडीएम ऋषिकेश को सड़क निर्माण व गड्ढों को भरने के कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में इंजीनियर धीरेंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर करने का निर्देश दिया है। वहीं, फुटपाथों से अवैध कब्जे/अतिक्रमण को लेकर  जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी जारी की है।

जिलाधिकारी ने अतिक्रमणकारियों को दोपहर दो बजे तक सभी प्रकार कब्जे स्वयं हटाने के लिए कहा है। इसके बाद जिलाधिकारी खुद सड़क पर उतरेंगी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करेंगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में दोपहर बाद फुटपाथ पर अतिक्रमण मिला तो भारी जुर्माने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

शहर में ट्रैफिक पुलिस ने भी फुटपाथ पर कब्जे करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। पहले दिन तीन होटल संचालकों पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने कहा कि यातायात पुलिस शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के प्रयास कर रही है। लेकिन, कुछ वाहन चालक, होटल संचालक, कॉम्प्लैक्स स्वामी सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके द्वारा वाहनों को मार्ग या फुटपाथ पर ही खड़ा करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी होटल संचालकों से अपील की कि वह वाहनों को पार्किंग स्थल में ही खड़े करवाएं। ऐसा न होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जाखन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक फाइव स्टार होटल की ओर से फुटपाथ पर कब्जा किया गया था। होटल का पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए चालान किया गया। दो अन्य होटलों के खिलाफ भी पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।

अक्षय कोंडे, एसपी ट्रैफिक 

news