December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चारधाम यात्रा: अधिक किराया वसूलने वालों पर होगी कार्रवाई, शिकायत को हेल्पलाइन नंबर

चारधाम यात्रा में तय दर से अधिक किराया वसूलने पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। तीर्थयात्री अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, इसके लिए परिवहन विभाग हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा। मंत्री चंदन रामदास ने सभी चेकपोस्ट के अलावा प्रवर्तन दलों को भी चारधाम यात्रा में चेकिंग करने को कहा है।

चारधाम यात्रा के दौरान हर साल कई ऐसी शिकायतें आती हैं। टैक्सी या बस वाले यात्रियों से तय दर से अधिक किराया वसूलते हैं। तीर्थयात्री अधिक किराया वसूली की शिकायत कर सकते हैं। परिवहन मंत्री ने कहा कि जो भी निर्धारित से ज्यादा किराया वसूलेगा, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चारधाम यात्रा मार्ग पर चलने वाली निजी बसों का किराया बढ़ाने के मामले में परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि पिछले साल किराया बढ़ोतरी हुई है। किसी भी संगठन की ओर से किराया बढ़ोतरी के संबंध में प्रस्ताव नहीं आया है। प्रस्ताव आता तो राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में ही उस पर निर्णय लिया जा सकता है।

news