-किरन बहुखण्डी की पुस्तक ‘प्रकीर्णिका’ का लोकार्पण
किरन बहुखण्डी की कविता की पुस्तक ‘प्रकीर्णिका’ का लोकार्पण आज रिंग रोड़ स्थित होटल पर्ल एवेन्यू में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर निदेशक एससीईआरटी उत्तराखण्ड ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। जब हम साहित्य को पढ़ते हैं, तो हमें उस युग की सामाजिक परिस्थितियों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, जिसमें यह साहित्य लिखा गया होता है। उन्होंने किरन बहुखण्डी को उनके काव्य संग्रह की बधाई देते हुए कहा कि उनकी कविताओं में वर्तमान समय की सामाजिक, राजनैतिक परिस्थितियों का चित्रण किया गया है। साथ ही इन कविताओं में गहरी अनुभूति महसूस की जा सकती है। किरन बहुखण्डी ने अपनी कविताओं में समाज में नैतिक मूल्यों की गिरावट को उकेरा है।
बतौर मुख्य अतिथि साहित्यकार लोकेश नवानी ने कहा कि साहित्य का उद्देश्य समाज की जड़ता को समाप्त करना है। इसलिए ऐसा साहित्य लिखा जाना चाहिए जो समाज की विसंगतियों पर करारी चोट करे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाॅ नरेन्द्र सिंह चैधरी सेवानिवृत्त जिला वन अधिकारी ने कहा किरन बहुखण्डी की कविताओं में भावना और विचारों के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं। सामाजिक चेतना और पर्यावरण इन कविताओं का मुख्य विषय है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए साहित्यकार डाॅ उमेश चमोला ने कहा कविताएँ हमें स्वाभाविक रूप में जीना सिखाती है। किरन बहुखण्डी की कविताओं में मनुष्य द्वारा ओढ़ी गई कृत्रिमता पर भी चोट की गई है। इसका उदाहरण उनकी ‘बोन्जाई’ नामक कविता है, जो अपने स्वार्थ के लिए किसी की महत्ता को मिटाने पर सवाल खड़ा करती है।
साहित्यकार डाॅ नन्द किशोर हटवाल ने कहा कि किरन बहुखण्डी ने अपनी कविताओं में नवीन छन्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। कुछ कविताएँ पाठकों को अन्दर से झकझोरने में सफल हुई हैं। साहित्यकार डाॅ शक्ति प्रसाद सेमल्टी ने किरन बहुखण्डी के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बहुखण्डी का चिन्तन शिक्षा के साथ-साथ साहित्य की भी अनमोल धरोहर है। ब्रिगेडियर विनोद पसबोला ने कहा कि इस कविता संग्रह में प्रकृति के विविध रूपों का सचित्र वर्णन किया गया है, जो कि लेखिका की प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है।
पुस्तक की रचनाकार किरन बहुखण्डी ने कहा कि उनके इस काव्य संग्रह में बचपन से अब तक लिखी गई 56 कविताएँ दी गई हैं। उन्होंने अपनी कविता ‘जड़’ के माध्यम से समाज में कार्य करने वाले लोगों की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डाॅउषा कटियार ने किरन बहुखण्डी की लिखी गजल ‘तेरा शहर’ का गायन किया। लोकार्पण कार्यक्रम में प्रत्यूष बहुखण्डी, रेणू गौड़, डाॅ राकेश गैरोला, रेनू चैहान, मनीषा रावत ने किरन बहुखण्डी द्वारा लिखी गई अलग-अलग कविताओं को पढ़ा। इस अवसर पर आशा रानी पैन्यूली संयुक्त निदेशक एससीईआरटी उत्तराखण्ड, डाॅ ओम प्रकाश बहुखण्डी सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग व हिमानी भट्ट ने भी विचार व्यक्त किए।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले