तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार।
उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम बदला और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में शाम तक रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के कारण पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का कार्य प्रभावित हुआ। जबकि, निचले इलाकों में बादलों की गर्जना के साथ बारिश हुई। पिछले 19 दिन से केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी हो रही है, इससे लिनचोली से केदारनाथ तक तीन से सवा तीन फीट नई बर्फ जम चुकी है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की वर्षा, गर्जन के साथ वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। तीन हजार ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है। तापमान 28 डिग्री सेल्सियस व 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले