आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा नौ अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच होगी। परीक्षा में दो लाख 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे, यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है।
प्रदेश में फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग नौ अप्रैल को प्रदेश में 600 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा में दो लाख से अधिक अभ्यर्थी हैं।
गौरतलब है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की परीक्षा पहले 22 जनवरी को होनी थी। इस बीच पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हो गया। उस पेपर लीक में आयोग के ही अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी का नाम शामिल था, इसलिए आयोग ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा भी रद्द कर दी थी। इसकी नई तिथि नौ अप्रैल तय करते हुए आयोग ने स्पष्ट किया था कि परीक्षा के लिए नया पेपर बनाया जाएगा।
अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा
आयोग अब नए पेपर के साथ फारेस्ट गार्ड परीक्षा कराने जा रहा है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। नौ अप्रैल को सुबह 11 से दोपहर एक बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा में करीब दो लाख 10 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा है। यह परीक्षा सूबे में 600 से अधिक केंद्रों पर कराई जा रही है। पेपर लीक रोकने को आयोग ने पूरी तैयारी की है।
परीक्षा केंद्र की पुलिस-एलआईयू कर रही निगरानी
फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा केंद्र या जो संवेदनशील जगह हैं, वहां पुलिस-एलआईयू निगरानी कर रही है। टीम आसपास के रिजॉर्ट से लेकर पेपर लीक की आशंका वाली जगहों व लोगों को नजर रख रही है। राज्य में नकल कानून लागू है। पेपर में गड़बड़ी पर कानून के तहत कार्रवाई होगी।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले