मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में एक मार्च को महोत्सव शुरू होगा।
ऋषिकेश में हर साल की तरह इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। महोत्सव एक से 7 मार्च तक होगा और इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। यहां आने वाले योग साधक नृत्य, संगीत के साथ योग के विभिन्न आयामों पर चर्चा भी करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में एक मार्च को महोत्सव शुरू होगा। महोत्सव में योगाचार्य पद्मश्री शिवानंद, पद्मश्री भारत भूूषण व पद्मश्री रजनीकांत विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके साथ ही ईशा फाउंडेशन, आर्ट ऑफ लिविंग, रमामणि अयंगर स्मृति योग संस्थान, कैवल्यधाम, कृष्णमाचार्य योग मंदिरम और शिवानंद योगा स्कूल के प्रशिक्षकों की मौजूदगी में साधक योग की बारीकियां सीखेंगे।
योग साधकों के लिए 7 दिन की दिनचर्या तय रहेगी। अलग-अलग विषय पर उन्हें प्रशिक्षिण दिया जाएगा। प्रतिदिन सुबह योग सत्र आयोजित होगा। इसके अलावा ड्रोन शो भी होगा। महोत्सव में अलग-अलग विषयों पर डॉ अनिल थपलियाल, डाॅ नवदीप जोशी, डाॅ प्रिया आहूजा, डाॅ रोहित सब्बरवाल, प्रो वीके अग्निहोत्री, प्रो सुनील जोशी, डाॅ उर्मिला पांडे आदि विचार रखेंगे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले