December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हाथ से हाथ जोड़ने का संदेश हर घर तक लेकर जाएगी कांग्रेस: डॉ गोगी

-कांग्रेस का 26 जनवरी को शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान महानगर के सभी 100 वार्डों में लगातार दो महीनों तक चलेगा।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से आहूत देशव्यापी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में आज देहराकैंट विधानसभा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाली गई। आज की यात्रा पंडितवाड़ी और बसंत विहार में निकली। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष डॉ गोगी ने कहा कि मोदी सरकार देश के सारे सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने में लगी हुई है। महंगाई ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है, इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए देश को नफरत को आग में झोंकने का काम किया जा रहा है।

जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले 6 सालों में भाजपा की राज्य सरकार ने प्रदेश को हर छेत्र में पीछे धकेल दिया है। बेरोजगारी पिछले 50 वर्षों में सबसे ऊंचे स्तर पर है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों में सरकारी उपेक्षा के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, मसूरी समेत अनेक पर्वतीय इलाकों में भूधंसाव व मकानों के दरकने के मामले सामने आए। लेकिन, सरकार जानबूझ कर उन्हें नजरंदाज करने में लगी है। गोगी ने कहा कि जोशीमठ का अस्तित्व संकट में है। लेकिन, सरकार को चिंता एनटीपीसी की है जनता की नहीं।

गोगी ने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से पूरे देश में जो वातावरण निर्मित हुआ है, उसको अब महानगर के हर वार्ड हर घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को शुरू हुआ हाथ से हाथ जोड़ो अभियान महानगर के सभी 100 वार्डों में लगातार दो महीनों तक चलेगा। हर घर दस्तक देकर लोगों को भाजपा सरकार की कारस्तानियों से अवगत करवाया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले चार वर्षों से पूरा देहरादून महानगर स्मार्ट सिटी के नाम पर बदरंग हो रखा है, सड़कें खुदी पड़ी हैं, शहर में पानी निकासी के लिए कोई ड्रेनेज प्लान नहीं है। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में ट्रिपल इंजन की सरकार पूरी तरह से फ्लॉप हो चुकी है।

कार्यक्रम संयोजक अभिषेक तिवारी थे और कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर सोनिया आनंद, अभिषेक तिवारी, संजय शर्मा, लकी राणा, रामबाबू, प्रेम सागर, अवधेश कटारिया, शोभित तिवारी, सलीम, यशपाल सेठी, विजय प्रसाद भट्टराई, सूरज क्षेत्री, वीरेंद्र पंवार, फैजल, सरोज चौहान, सरस्वती, संगीता आदि मौजूद रहे।

news