December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: अगले 24 घंटे में भारी बारिश, बर्फबारी और भूस्खलन की संभावना, येलो अलर्ट जारी

-मौसम विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद सरकार ने शासन और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मंगलवार रात हुई बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।

देहरादून के साथ उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि, कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इससे देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश व बर्फबारी की संभावना है। जबकि, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार में बारिश के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इससे राज्य में विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। जबकि, कई जगह ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी इलाकों में भी बढ़ी ठंड

मंगलवार रात हुई बारिश और बर्फबारी के बाद पहाड़ी क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सतपुली में 12.5 मिमी, कोटद्वार में 4.5 मिमी, थैलीसैंण में 4.5 मिमी, लैंसडोन में 3.5 मिमी और देहरादून के रायवाला में 3.5 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

news