साध्वी सम्बोधिश्री
गुजरात

————————————————-
कशमकश
तर्ज़:— किसी पत्थर की मूरत से
-सम्बोधि काजल-
सफ़र हो रौनक़े जुंबिश
सभी रखते यही ख़्वाहिश
मगर अनचाहे हो जाती
ग़मों की बारहा बारिश
सफ़र हो…..
शख़्सियत कोई ना ऐसी
पसंद करती जो बंदिश को-2
चुभन की चोट दर्दीली
परस्तिश बर पैदाइश को-2
सबक लासानी पोशीदा
दानिशमंदों से है रंजिश-2
सफ़र हो……
गुंजाइश ना नुमाइश की
फरिश्ती ज़ीस्ते आतिश में-2
उठे बालिश की ही उंगली
सुख़नशाही पैदाइश में-2
रुलाती संगे दिल को भी
नियाज़ी मर्द की ग़र्दिश-2
सफ़र हो…..
ज़माना साजिशे अंबार
रचता तल्ख़ बेमानी -2
बस्तियां अर्शो फ़र्शी में
उलझकर होतीं उस्मानी-2
फोहिश दुनियावी दीवारें
गिरें नाकाम कर कोशिश-2
सफ़र हो…..
खलिश ख़ारिश जो ज़ख़्मों में
सुलगती है मज़ा देती-2
बहकते सख़्त जानों के क़दम
ऐसी फ़िज़ां बहती-2
जिंदादिल जांनिसारों की
क़जा लेती है आजमाइश-2
सफ़र हो….
कशिश मज़बूत है फ़ानिश
जहां में ज़िंदा रहने की-2
“सम्बोधि” तीखी या मीठी
उसे ख़ामोश सहने की-2
जले मंजूर कर “काजल”
रिहाईशी ताउम्र वर्जिश-2
सफ़र हो……


More Stories
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन
इसरो के पूर्व अध्यक्ष एस. सोमनाथ होंगे अभाविप के 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि
आज का राशिफल … आचार्य आशु जी