December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

मसूरी विंटर कार्निवाल: मुख्यमन्त्री ने किया साइकिल रैली का शुभारंभ, रैली देहरादून से मसूरी तक

-मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है।

मसूरी विंटर कार्निवाल के तहत साइकिल रैली मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय से रवाना हुई। साइकिल रैली देहरादून से मसूरी तक जायेगी। रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूरी विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला उत्सव है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का नैसर्गिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है। राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। राज्य में सड़क, हवाई एवं रेल कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। राज्य में नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल चौहान, जिला कमांडेंट होमगार्ड डॉ राहुल सचान मौजूद रहे।

news