–मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट का सूचना आयुक्त पद के लिए चुना।राज्यपाल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने आज राजभवन में भट्ट को पद की शपथ दिलाई।
उत्तराखंड सरकार ने राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनाया है। बुधवार (आज) को राज्यपाल राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में भट्ट को पद की शपथ दिलाई। प्रभारी सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी चयन समिति ने शासन को मिले आवेदन पर भट्ट का चयन किया है। समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास शामिल थे। भट्ट का कार्यकाल पद ग्रहण करने के दिन से तीन साल तक होगा। पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारी संगठनों ने योगेश की नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान छात्र जीवन में योगेश ने सक्रिय आंदोलनकारी रहे। स्टूडेंट्स एंड यूथ एलायंस यानी साया के संचालनकर्ताओं में शामिल रहे भट्ट पर राज्य नहीं तो चुनाव नहीं आंदोलन के दौरान गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। राज्य बनने के बाद भी विभिन्न मंचों पर उत्तराखंड से जुड़े सवालों पर योगेश मुखरता से बात करते हैं।
योगेश ने 90 के दशक में पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उनकी पहचान प्रखर पत्रकार के रूप में होती है। उन्होंने कई समाचार पत्रों में काम करते हुए अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। भट्ट उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून के महामंत्री और अध्यक्ष भी रहे हैं।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच