कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य और उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। खण्डूरी ने उत्तराखंड कांग्रेस के हालत पर चिंता जताते हुए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को हटाने की मांग की है। उन्होने कहा कि प्रदेश प्रभारी की कमान जिम्मेदार नेता को मिलनी चाहिए।
पत्र में खंडूड़ी ने कहा है कि प्रदेश में पार्टी की गतिविधियों और उनके परिणाम के लिए प्रदेश प्रभारी जिम्मेदार होता है। पार्टी सही दिशा में चले, इसके लिए ही प्रदेश प्रभारी को नियुक्त किया जाता है। वर्तमान प्रभारी से पहले राज्य में प्रभारी के रूप में बहुत अनुभवी व वरिष्ठ लोगों को प्रभारी की जिम्मेदारी दी जाती रही।
खण्डूरी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए ऐसे व्यक्ति को भेजा जाए, जिसकी जानकारी न प्रभारी को हो और न ही राज्य के वरिष्ठ नेताओं को, ताकि वह अपनी निष्पक्ष रिपोर्ट हाईकमान को दे सके।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले