December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

हरीश रावत बोले, पार्टी नेता कह रहे मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुददा मत उठाओ

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के बयानवीर नेताओं को फिर लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को भाजपा के झूठ को उजागर करना चाहिए। लेकिन, वो सेल्फ गोल करने में लगे हुए हैं।

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता व कार्यकर्ता मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुददा न उठाने की बात कह रहे हैं। यदि वह इस मुद्दे को न उठाते हैं तो भाजपा भविष्य में भी इस गड़े मुर्दे को उखाड़ेगे। रावत ने कहा कि वह 55 साल राजनीतिक जीवन में बिताने के बाद भी युवाओं की तरह लड़ने को पूरी तरह तैयार हैं।

उन्होंने पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे नेता कह रहे हैं कि हम मुख्यमंत्री की लड़ाई के कारण हारे। लेकिन, यह गलत है। उन्होंने कहा कि वह पहले भी कह चुके हैं धामी सरकार मुस्लिम यूनिवर्सिटी के झूठ के गर्भ से पैदा हुई।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हरीश रावत ने फिर मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा उठाते हुए भाजपा पर प्रहार किए तो कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उन्हें इस मुद्दे को बार-बार न उठाने की नसीहत दे दी थी। बताया जा रहा है कि हरीश रावत इससे खफा हैं।

news