जीके पिपिल
देहरादून, उत्तराखंड

———————————————————–
गज़ल
माना कि आज हम अपनों से ठगे हुए राह में हैं
मगर अभी भी कुछ बचे हुए सपने निगाह में हैं
हमने चाहा था उसे कभी चाहने वालों की तरह
वो दूसरों का है लेकीन अभी भी मेरी चाह में है
मिलना ना मिलना तो क़िस्मत का खेल है मगर
वो नज़र से दूर सही आज़ भी मेरी परवाह में है
उसे फिर किसी और इबादत की तमन्ना ही नहीं
जो शख़्स आज सजदे में इश्क की दरगाह में है
खुदा की रहमत का दायरा पूरी कायनात पर है
कोई माने ना माने हर शख्स उसकी पनाह में है
वो नाबीना है जन्म से और कान से बहरा भी है
मगर वही शख़्स कतल के चश्मदीद गवाह में है
टूटे साहिल को छूने की कोशिश मत कर बैठना
बिखर जाओगे ये सच्चाई मौज की सलाह में है


More Stories
मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
डीएवी में खेलकूद व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
अभाविप राष्ट्रीय अधिवेशन प्रांगण में लगी भव्य ‘रानी अब्बक्का प्रदर्शनी’ का आचार्य बालकृष्ण ने किया उद्घाटन