-उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की बोर्ड बैठक में बिजली दरें 7.72 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया है। इसमें घरेलू बिजली दर में पांच प्रतिशत और औद्योगिक बिजली दरों में सात से आठ प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की गई।
कांग्रेस देहरादून महानगर के अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी बिजली की दर बढ़ाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है। गोगी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली की दर बढ़ाने की तैयारी शुरू कर चुकी है। लेकिन, कांग्रेस किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगी। यदि बिजली की दर बढ़ाई जाती है तो कांग्रेसी सड़कों पर उतरेंगे और 16 दिसंबर को यूपीसीएल कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे।
डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) की बोर्ड बैठक में बिजली दरें 7.72 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया है। इसमें घरेलू बिजली दर में पांच प्रतिशत और औद्योगिक बिजली दरों में सात से आठ प्रतिशत बढ़ोतरी की सिफारिश की गई। 15 दिसंबर तक यूपीसीएल की ओर से दरें बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग में जमा किया जाएगा। इस साल बिजली की दरों में तीन बार बढ़ोत्तरी की गई है, जो कि छोटे राज्य उत्तराखंड की जनता का शोषण है। एक तरफ महंगाई की मार से लोग परेशान हैं। ऊपर से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर सरकार आमजन को दोहरा झटका दे रही है। कांग्रेस बिजली को दर बढ़ाने का कड़ा विरोध करेगी।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले