December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तराखंड के गांवों में बनाएंगे 18602 अतिरिक्त मकान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उत्तराखंड में18602 अतिरिक्त मकान बनेंगे। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में इनकी स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में विकास के अभूतपूर्व काम हो रहे हैं। राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि विकास योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विती सुनिश्चित हो।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किये जाने का अनुरोध किया था। अप्रैल 2022 में मुख्यमंत्री ने पत्र भी लिखा था। केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्तराखण्ड सरकार के समयबद्ध तरीके से योजना के लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अब 18602 आवासो का अतिरिक्त लक्ष्य आवंटित किया गया है।

news