–फरवरी 2021 में जनगणना होनी थी। लेकिन, मार्च 2020 में कोविड के लॉकडाउन की वजह से जनगणना की प्रक्रिया भी स्थगित की गई
उत्तराखंड में जनगणना अगले साल यानी जनवरी 2023 में शुरू हो सकती है। जनगणना 2021 में होनी थी। लेकिन, 2020 से कोविड महामारी के लॉकडाउन के कारण जनगणना रोक दी गई थी। केन्द्रीय महारजिस्ट्रार कार्यालय की ओर से अब जनगणना की तैयारी शुरू कर दी है। जनगणना के लिए निकायों से रजिस्टर मांगे जा रहे हैं।
देशभर में जनगणना दो चरणों में होनी थी। पहले चरण अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच मकानों की सूची बननी थी। दूसरे चरण में नौ फरवरी से 28 फरवरी 2021 के बीच जनगणना होनी थी। कोविड के लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो पाया और जनगणना की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।
जनगणना के लिए निकायों से मांगे जा रहे रजिस्टर
महारजिस्ट्रार कार्यालय ने दोबारा जनगणना के लिए फ्रीजिंग की डेट 31 दिसंबर 2021 तय की। लेकिन, इस साल भी जनगणना शुरू नहीं हो पाई। अब फिर तैयारी शुरू हो गई है। उत्तराखंड में जनगणना के लिए निकायों से रजिस्टर मंगाने की कार्रवाई हो रही है।
अब की बार ऐप से भी होगी जनगणना
जनगणना इस बार डिजिटल होगी। ऐसे में मोबाइल ऐप के माध्यम से जनगणना में शामिल हो सकते हैं। पहली बार डिजिटल मोड में भी जनगणना कराई जाएगी। लेकिन, मैन्युअल यानी ऑफलाइन स्तर पर भी जनगणना होगी।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले