December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

परिवहन विभाग व निगम में अच्छा काम करने वालों के लिए होगी परफार्मेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था

मुख्य सचिव डाॅ एसएस संधु ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन सुविधा, परिवहन सेवा व सड़क सुरक्षा की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीक का इस्तेमाल कर उत्तराखण्ड की परिस्थितियों के हिसाब से कुछ बेस्ट प्रैक्टिस को राज्य में शुरू किया जाए। आउटकम बेस्ट अप्रोच पर विशेष ध्यान दिया जाए। परिवहन विभाग व परिवहन निगम में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें पर्फोमेंस बेस इन्सेंटिव की व्यवस्था की जाए।

मुख्य सचिव ने कहा कि अच्छा काम करने वालों का मनोबल बढ़ाना जरूरी है। परिवहन विभाग को राजस्व बढाने की ओर भी ध्यान देना होगा। जनता को आॅनलाइन सुविधाएं सुलभता से मिले, इस दिशा में अधिक प्रयास किये जाएं। बैठक में सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी परिवहन निगम रोहित मीणा, अपर सचिव परिवहन नरेन्द्र जोशी, संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह व परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी नियमित माॅनिटरिंग करें

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयास की जरूरत है। जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रही हैं, उन्हें रोकने के लिए विभाग स्तर पर क्या कार्यवाही की जा रही है, इसकी रूपरेखा बनाई जाए। ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले सभी मानकों का परीक्षण किया जाए। पर्वतीय क्षेत्रों के हिसाब से ड्राइविंग टेस्ट पैरामीटर में व्यवस्था की जाए। काम में बेहतर प्रगति के लिए सिर्फ पिछले एक साल से तुलना न की जाए बल्कि सुधार करने के लिए आदर्श क्या है, इस पर अधिक ध्यान दिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि परिवहन विभाग की ओर से जन सुविधा के जो भी काम किये जा रहे हैं, उनकी उच्चाधिकारी नियमित माॅनिटरिंग करें।

फिटनेस टेस्ट वाले स्थानों पर हो सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था

मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा मार्गों में आवश्यकता के हिसाब से महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित किये जाएं, जहां पर वाहन चालकों के लिए सोने, खाने व नहाने की व्यवस्था की जा सके। यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रद्धालुओं व संवारियों की सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग की ओर से कोई कमी न रहे। वाहन चालकों को इसके लिए नियत स्थानों पर समुचित सुविधाएं मिलनी जरूरी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहनों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाए। जहां पर वाहनों के फिटनेस टेस्ट हो रही है, उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की पूरी व्यवस्था हो।

news