December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को मिली

-केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है।

केंद्र सरकार ने एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित कर दी है। इस संबंध में केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की 45.33 एकङ भूमि उत्तराखण्ड सरकार को 72 करोड़ 2 लाख 10 हजार रुपए की रिजर्व प्राईस पर हस्तांतरित की गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एचएमटी की भूमि उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की एक और उपलब्धि है। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा किया गया है। मामला लम्बे समय से लम्बित था।अब प्रदेश सरकार को भूमि मिल गई है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसके लिये अनुरोध किया था। साथ ही अगस्त में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ बैठक में भी इस बात को उठाते हुए एचएमटी की उक्त भूमि उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया था।

news