-देहरादून की डा. अलका अरोड़ा के शानदार संचालन ने कार्यक्रम को लगाए चार चांद।
स्क्वायड टैलेंट मीडिया (STM) प्राइवेट लिमिटेड ने ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किया। शानदार कार्यक्रम में दर्शकों को कवि/शायरों की उत्कृष्ट रचनाएं सुनने को मिली।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा. अलका अरोड़ा ने बताया कि स्क्वायड टैलेंट मीडिया (STM) प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार में पंजीकृत संस्था है जो कला के हर क्षेत्र को प्रोत्साहित व समृद्ध करने के लिए संकल्पित है। इसके संस्थापक शिवम झा हैं।
राब्ता पोयट्री साहित्यिक क्षेत्र में रुचि रखने वाले को सम्मानित व प्रोत्साहित कर उन्हें मंच प्रदान करता है, जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यकम आयोजित किए जाते हैं। ऑनलाइन कार्यक्रम में शायर कमर अंजुम मोहम्मद कृष्ण, रिंकी सोनी, नलिनी, शुभ्रा आदि ने शिरकत की।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले