-परिवहन निगम ने देहरादून से नई दिल्ली के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया है।
दीपावली पर घर जाने के लिए आईएसबीटी में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। लेकिन, उत्तराखंड परिवहन निगम की स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों को सवारियां नहीं मिल रही हैं। परिवहन निगम की स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बस को गत मंगलवार को सुबह साढ़े चार बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन, बस को कोई सवारी ही नहीं मिली। इसके बाद बस का शेड्यूल बदल कर रवानगी का टाइम सुबह साढ़े छह बजे किया गया। इसके बावजूद बस को मात्र एक सवारी मिली और बस एक सवारी को लेकर दिल्ली रवाना हुई।
स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बस जहां सिर्फ एक सवारी को लेकर रवाना हुई। वहीं, वॉल्वो बस सवारियों से खचाखच भरकर रवाना हुई। गौरतलब है कि परिवहन निगम ने देहरादून से नई दिल्ली के बीच स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों का संचालन शुरू किया है। लेकिन, लोग इन बसों में सफर करने से कतरा रहे हैं।
स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों में सीटें आरामदायक नहीं
परिवहन निगम के अधिकारी का कहना है कि वातानुकूलित वॉल्वो बसों की तरह स्मार्ट इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों में सीटें आरामदायक नहीं हैं। ऐसे में यात्री इनसे परहेज कर रहे हैं। दूसरी तरफ, इन बसों का संचालन अभी ही शुरू हुआ है। ऐसे में यात्री शायद इन पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। वैसे अभी एक-दो बसें ही चलाई जा रही हैं।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले