-श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का औचक निरीक्षण किया
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके संज्ञान में आया कि महाविद्यालय ने कंप्यूटर साइंस एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आवेदन किया हुआ है। लेकिन, विवि स्तर पर निरीक्षण समिति गठित नहीं की जा रही है। जिससे मामला लटका हुआ है। कुलपति ने विश्वविद्यालय के कर्मचारी से बात कर तत्काल निरीक्षण समिति गठित करने के निर्देश दिए।
महाविद्यालय के निरीक्षण में सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पायी गयी। कुलपति ने महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों के साथ शिक्षा के उन्नयन व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन को लेकर सम्बन्ध में विस्तृत विमर्श किया। इस दौरान महाविद्यालय के शिक्षकों की ओर से पूछे गए सवालों का निदान कुलपति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नोडल अधिकारी प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी से दूरभाष पर वार्ता कर तत्काल करवाया।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले