-परेड ग्राउंड, हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज और प्रेमनगर में दशहरा मेला और रावण का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
उत्तराखंड में विजयादशमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। देहरादून के परेड ग्राउंड में शाम छह बजकर पांच मिनट पर रावण दहन किया गया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई।
परेड ग्राउंड में बन्नू बिरादरी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाये गए थे। इस दौरान मेले में लोगों की भारी भीड़ रही। इसके अलावा हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज और प्रेमनगर में भी दशहरा मेला और रावण का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजित किया गया।
लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाईटी की ओर से हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज मे दशहरा मेला आयोजित किया गया। इसमें पहली बार विशेष लाइटिंग इफैक्ट के साथ रावण, कुंभकर्ण, मेघनाथ के पुतलों को जलाया गया।
सोसाईटी के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बंसल ने बताया कि दशहरा मेला व रावण दहन हर साल धूमधाम से जाता है। दिल्ली, मुंबई से आए टी-सीरीज के कलाकारों व सोसाईटी के बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने वाले थे। लेकिन, उत्तरकाशी में हिमस्खलन व पौड़ी में बस हादसे के कारण उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। उन्होंने बताया कि पहली बार रावण का आकार 65 फीट, कुंभकर्ण 60 फीट, मेघनाथ 55 फीट का था, जो पिछले वर्षों से बड़ा था।
दशहरा कमेटी प्रेमनगर ने विजयदशमी पर दशहरा ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया। कमेटी के मीडिया प्रभारी रवि भाटिया ने बताया कि 55 फीट ऊंचे रावण के साथ 50 फीट ऊंचे मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच