January 14, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

पुण्यतिथि पर याद किए गए कांग्रेस नेता स्व. देवेन्द्र सिह सेठी, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्वाजंलि

-कार्यकर्ताओं ने स्व. सेठी द्वारा किये गये विकास कार्यो को याद करते हुए कहा कि सेेेठी जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेक दिल इंसान थे।

महानगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी की अध्यक्षता में प्रेमनगर में महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. देवेन्द्र सिह सेठी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्वाजंलि अर्पित की। उसके बाद प्रेमनगर गुरुद्वारा सिंहसभा विंग नम्बर-3 में कार्यकर्ताओं ने स्व. सेठी की आत्मा की शान्ति के लिए अरदास की गई।

इस असवर पर उन्होंने स्व. सेठी द्वारा किये गये विकास कार्यो को याद करते हुए कहा कि वे सदैव जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने वाले नेक दिल इंसान थे।

डॉ. गोगी ने कहा कि सरल स्वभाव के धनी व निर्भीक स्वभाव के सेठी ने सदैव समाज के गरीब, असहाय लोगों के बीच रहकर समाज सेवा की। उनके द्वारा कैन्ट विधानसभा में अनकों विकास कार्य किये गये, जिस कारण आज भी क्षेत्र के लोग उन्हें याद करते है। स्व. सेठी जीवन पर्यन्त कांग्रेस के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में गरीब लोगों के हक की लड़ाई लड़ने में सदैव आगे रहे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का आहवान करते हुए कहा कि स्व. सेठी द्वारा किये गये अधूरे कार्याे को हम सब मिलकर आगे बढ़ाने का काम करेंगे। स्व. सेठी के विचार आज भी लोगों के जेहन में बरकरार हैं और उन्हें जीवन भर नहीं भुलाया जा सकता है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पार्षद जितेन्द्र तनेजा, प्रताप असवाल, कुलदीप नेरुला, भूपेन्द्र सिह सहगल, हरपाल सिंह पाली अविष्कार, अभिषेक तिवाडी, डिम्पल, हरप्रीत सिंह, धमेन्द्र टीटू, जसराज, गुरदीप सौंधी, संजय भारती, राहुल तलवार, सुनील कुमार, सहगल, जसराज, तिलोचन सिह तलवार, अजीत शर्मा, संजय भारती, गुलजाप सिंह, राम बाबू, लक्की राणा, मनोज आदि मौजूद थे।

news