-मुख्यमंत्री ने चैंपियनशिप के लिए सेलेक्ट होने वाली टीमों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इण्डियन क्याकिंग एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में क्याकिंग, केनोइंग खेलों के विकास में बड़ा योगदान रहेगा। इससे राज्य में क्याकिंग खेलों का विकास होगा।
(Uttarakhand Meemansa News)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को रुद्रपुर में 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला-पुरुष) चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल जीने की कला सिखाता है। खेल सिखाता है कि गिरते-उठते, पीछे छूटते व कई बार पटकी लगने के बावजूद भी आगे बढ़ते हैं और खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी आपस में गले मिलकर खेल को समाप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मुख्यमंत्री ने गुजरात में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए सेलेक्ट होने वाली सभी 8 टीमों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने इण्डियन क्याकिंग एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रतियोगिता के आयोजन से राज्य में क्याकिंग, केनोइंग खेलों के विकास में बड़ा योगदान रहेगा। इससे राज्य में क्याकिंग खेलों का विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लाई गई है। जोकि और अधिक प्रभावी व अच्छी बनाई जाएगी। खेल नीति के अन्तर्गत ऐसी व्यवस्था की गई है कि खिलाड़ी में यदि प्रतिभा होगी तो गरीबी उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी। उन्होंने खेल जगत से जुड़े एसोसिएशन व खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा कि जब राज्य अपनी रजत जयंती वर्ष मना रहा हो तब देश के अन्य राज्य यह कह सके कि उत्तराखण्ड में इस एसोसिएशन या विभाग ने मात्र 25 वर्षों मे प्रदर्शन कर दिखाया है और अन्य राज्यों लिए नज़ीर बनें।
मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पाण्डे की मांग पर कहा कि बौर जलाशय क्षेत्र में बसे राजस्व ग्रामों के सड़कों से सम्बन्धित प्रस्ताव को भारत सरकार की सीआरएफ योजना मे शामिल किया जायेगा। बौर जलाशय क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पीपीपी मोड में संचालित करने पर भी विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, महासचिव इण्डियन क्याकिंग एसोसिएशन बीएस बरार, महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन डीके सिंह, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी युगल किशोर आदि उपस्थित थे।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच