December 15, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

पेपर लीक मामला: कांस्टेबल सहित दो और गिरफ्तार, अब तक हुई 11 गिरफ्तारी

-पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें ज्यादातर लोग आयोग की आउटसोर्स कंपनी से जुड़े अधिकारी/ कर्मचारी हैं।

(uttarakhand meemansa news)। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने रविवार को कांस्टेबल सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में एसटीएफ ने अब तक दीपक शर्मा व कांस्टेबल अंबरीष गोस्वामी के साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, दर्जनभर लोगों से पूछताछ जारी है। उनके पास से 35 लाख रुपये बरामद हुए हैं। एसटीएफ को 1.25 करोड़ के लेनदेन का पता चला है।

दो आरोपियों को पिछले दिनों पुलिस ने कस्टडी रिमांड में लिया था। उन्हें लेकर एसटीएफ लखनऊ व रामनगर गई थी। एसएसपी के एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि इनमें से जयजीत की निशानदेही पर 10 लाख रुपये बरामद हुए। आरोपियों के पास से गत सप्ताह 37 लाख रुपये बरामद हुए थे।

एसएसपी ने बताया कि पहले दिन से ही एसटीएफ की सर्विलांस टीम काम में जुटी है। एक लाख से अधिक मोबाइल नंबरों को अब तक सर्विलांस पर लिया जा चुका है। इनसे कई सुराग भी मिले हैं। आरोपियों ने अन्य लोगों से लगातार बात की है। किन-किन लोगों से पेपर बेचने के लिए संपर्क किया गया है, इस बारे में पता किया जा रहा है।

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच सही दिशा में चल रही है। अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ की छानबीन जारी है। मामले में जिसकी संलिप्तता मिलेगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

news