December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: पहाड़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट, हरिद्वार में खतरे के निशान पर गंगा

– विज्ञान केंद्र ने रविवार को भी राज्य में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी व मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

(uttrakhand meemansa news)। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिख रहा है। हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान पर बह रही है। हरिद्वार में गंगा का अलर्ट लेवल 293 मीटर है। रविवार को गंगा 293 मीटर के लेवल पर बह रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार ने बताया कि फिलहाल गंगा का जलस्तर वार्निंग लेवल पर बना हुआ है। पहाड़ों पर हो रही बारिश व पशुलोक बैराज से छोड़े पानी से गंगा चेतावनी लेवल पर पहुंच गई है।

मौसम विभाग ने रविवार को भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। देहरादून जनपद में आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल रहने के आसार हैं। हल्की से मध्यम बारिश व गर्जन के साथ बौछार पड़ सकती है।

राज्य में गत 24 घंटों में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर मलबा व बोल्डर आने से दो नेशनल हाईवे समेत कुल 262 सड़कें बंद हैं। इसमें 21 स्टेट हाईवे, 12 मुख्य जिला मार्ग, 11 अन्य जिला मार्ग, 86 ग्रामीण सड़कें और 130 पीएमजीएसवाई की सड़कें हैं। लोनिवि की ओर से सड़कों को खोलने के काम में 296 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। शनिवार को 44 सड़कों को खोला जा सका।

news