December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

ब्वॉयफ्रेंड ने शादी से इनकार किया तो कोतवाली पहुंच गई गर्लफ्रेंड

-प्रेमी के शादी करने पर इनकार प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी युवक को कोतवाली बुलाकर दोनों से बात की तो प्रेमिका शादी कराने पर अड़ गई। पुलिस जांच कर रही है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामा नहीं हुआ तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रेम-प्रसंग के बाद प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका कोतवाली पहुंच गई। पुलिस ने प्रेमी युवक को कोतवाली बुलाकर दोनों से बात की तो प्रेमिका शादी कराने पर अड़ गई। दोनों पक्ष राजीनामे पर बात कर रहे हैं।

लक्सर की एक युवती का एक डेढ़ साल से कस्बे के सजातीय युवक से प्रेम-प्रसंग था। शनिवार दोपहर को युवती अपनी भाभी के साथ कोतवाली पहुंची। महिला दरोगा एकता ममगाईं और रेखा पाल ने समस्या सुनी। युवती ने बताया कि प्रेमी युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था। आरोप लगाया कि बाद में युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती ने शादी करने की बात कही, तो युवक बहाने बनाता रहा।

युवती ने दबाव डाला तो युवक ने शादी से इनकार कर दिया। युवती ने पुलिस से प्रेमी युवक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस से सूचना मिलने पर आरोपी युवक भी परिजनों के साथ कोतवाली पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि तीन दिन पहले ही उनके बीच राजीनामा हो गया था। उसने लिखित राजीनामा भी पुलिस को दिखाया।

पुलिस ने युवती से पूछा तो उसने राजीनामे को मांनने से इनकार करते हुए युवक से शादी की जिद पकड़ ली। उधर, युवक पक्ष शादी की शर्त पर सहमत नहीं हुआ। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामा नहीं हुआ तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

news