December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: देहरादून के डीएम व एसएसपी बदले, आदेश जारी

-देहरादून जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अब अपर सचिव सोनिका को जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया है। उन्हें दून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है। बदलने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।

उत्तराखंड शासन ने देहरादून के डीएम और एसएसपी बदल दिए हैं। अपर सचिव सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी बदले गए। देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार की जगह अपर सचिव सोनिका ने ली है। उन्हें देहरादून के जिलाधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। देहरादून जिला अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

दिलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंहनगर, पौड़ी, बागेश्वर के एसएसपी रह चुके हैं। वहीं, सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चकुी हैं। अभी वह स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं।

news