December 23, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

ट्रांसफर से नाराज फार्मासिस्ट ने डॉक्टर का सिर फोड़ा, फार्मासिस्ट की मौत

-हल्द्वानी में  कुवंरपुर गौलापार पशु अस्पताल में फार्मासिस्ट ने डॉक्टर (पशु चिकित्सा अधिकारी) पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद खुद जहर पीकर जान दे दी। 

(Uttarakhand Meemansa news)। हल्द्वानी में  कुवंरपुर गौलापार पशु अस्पताल में फार्मासिस्ट ने डॉक्टर (पशु चिकित्सा अधिकारी) पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद खुद जहर पीकर जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार राजकीय पशु चिकित्सालय कुंवरपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी पर उनके ही फार्मासिस्ट ने हमला कर दिया। सिर में लकड़ी से वार करने पर पशु चिकित्साधिकारी लहूलुहान हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया हैं। हमले के बाद फार्मासिस्ट ने भी जहर खा लिया है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कमलुवागांजा निवासी विनीता टोलिया जंगपांगी ने बताया कि वह राजकीय पशु चिकित्सालय कुंवरपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी है। अस्पताल में भुवन पंत नाम का फार्मेसिस्ट है। उनका कहना है कि फार्मासिस्ट कुछ काम नहीं करता है। इसके लिए उन्होंने कई बार उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक दिन पहले विभागीय अधिकारी ने भुवन को बुलाया और ट्रांसफर होने की जानकारी दी। इससे भुवन आक्रोशित हो गया।

पशु चिकित्साधिकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 10:30 बजे वह अस्पताल पहुंची। इस बीच भुवन आक्रोशित होकर उनके ऑफिस में आया और हाथ में फंटी लेकर सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद उनके पति मौके पर पहुंचे और अस्पताल लेकर आए। उनका इलाज चल रहा है।

काठगोदाम थाना एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि फार्मासिस्ट ने हमले के बाद जहर खा लिया। अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी है। मामले की जांच की जा रही है।

news