December 16, 2025

Uttarakhand Meemansa

News Portal

जापानी विधि से कुदरती जंगल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे हरिद्वार में नगर वन का ऑनलाइन उद्घाटन

-वन विभाग की ओर से हरिद्वार कनखल स्थित दक्ष मंदिर के सामने गंगा के पार गंगा वाटिका को नगर वन बनाया जा रहा है। जापान की मियावाकी विधि से यहां प्राकृतिक वन तैयार किया जा रहा है। आज सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नगर वन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।

धर्मनगरी हरिद्वार में विकसित किए जा रहे सिटी फॉरेस्ट (नगर वन) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आनलाइन उद्घाटन करेंगे। आनलाइन उद्घाटन के बाद नगर वन आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

वन विभाग की ओर से कनखल स्थित दक्ष मंदिर के सामने गंगा के पार गंगा वाटिका को नगर वन बनाया जा रहा है। नगर वन बनाने के लिए वन विभाग की ओर से रुद्राक्ष के पौधे लगाए गए हैं। जापान की मियावाकी विधि से यहां प्राकृतिक वन तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा वन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए कई अन्य कार्य भी किए हैं। एक पार्क भी बनाया गया है।

इस नगर वन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर्यावरण दिवस पर करना था। लेकिन, तब कार्यक्रम नहीं हो सका। हरिद्वार रेंज के रेंजर दिनेश प्रसाद नौड़ियाल ने बताया कि सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नगर वन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

news