December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड: नुपुर शर्मा के मामले में अमित शाह के नाम से पत्र वायरल होने पर मुकदमा

-अपर मुख्य सचिव ने बताया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसी को जेड सिक्योरिटी देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र नहीं भेजा है। सोशल मीडिया पर वायरल मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र फर्जी है। पत्र में विवादों में घिरी भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा के देहरादून में पारिवारिक घर को जेड सिक्योरिटी देने को कहा गया है।

(Uttarakhnad Meemansa News)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम से वायरल हो रहे पत्र ने उत्तराखंड सरकार और भाजपा में खलबली मचा दी। शासन/एसटीएफ ने पत्र को फर्जी बताया है। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी को कार्रवाई के निर्देश दिए। रतूड़ी के आदेश पर एसटीएफ ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसी को जेड सिक्योरिटी देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र नहीं भेजा है। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र फर्जी है। पत्र में विवादों में घिरी भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा के देहरादून में पारिवारिक घर को जेड सिक्योरिटी देने को कहा गया है। पत्र में अजय गुप्ता नाम के व्यक्ति का भी उल्लेख है।

एसटीएफ को सुबह मिली थी इस पत्र की जानकारी 

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ में सोशल मीडिया इंटरवेंशन सेल कार्यरत है। इसका उद्देश्य सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भ्रामक व गलत सूचना प्रसारित होने पर उसे तत्काल प्लेटफार्म से हटाना है। सेल को बुधवार सुबह इस पत्र की जानकारी मिली थी। एसटीएफ की तस्दीक में पत्र फर्जी पाया गया। कुछ देर बाद पीआईबी यानी प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने भी इसे फर्जी करार दिया। साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पत्र वायरल करने वाले की पहचान की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

news