-केदारनाथ धाम में डॉग का भगवान नंदी के साथ वीडियो वायरल होने के बाद अब हरिद्वार में एक कुत्ते का गंगा स्नान की फोटो वायरल हो रही है। घाट पर ही कुत्ते की पूजा-अर्चना की जा रही है। फोटो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नवाब को लेकर तरह-तरह की कमेंट किए जा रहे हैं। कोई कुत्ते की इतनी लंबी यात्रा को लेकर कमेंट कर रहा है तो कोई नवाब को ऑल द बेस्ट बोल रहा है।
केदारनाथ में कुत्ता लेकर पहुंचे युवक की अब हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर कुत्ते के साथ गंगा स्नान और पूजा की फोटो वायरल हो रही है। श्रीगंगा सभा के महामंत्री मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रहे हैं।
नोएडा निवासी एक युवक अपने कुत्ते को लेकर आजकल सोशल मीडिया पर चर्चित है। हाल ही में केदारनाथ में नंदी की पूजा करते हुए युवक के कुत्ते ‘नवाब’ का वायरल वीडियो विवाद का विषय बना था। शनिवार को युवक के अपने कुत्ते के साथ हरकी पैड़ी में गंगा स्नान करने और मालवीय घाट पर पूजा-अर्चना की फोटो वायरल हुई। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ का कहना है कि जिस स्थान पर युवक कुत्ते के साथ स्नान कर रहा है वह ब्रह्मकुंड वाला स्थान नहीं दिख रहा है।
मामले की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े उज्ज्वल पंडित का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता के लिए यह गलत कार्य किया गया है। पंडित ने युवक के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।
रोक के लिए नियम-कानून बनाने की अपील
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता अविक्षित रमन ने बदरी-केदार मंदिर समिति और हरकी पैड़ी प्रबंधन संस्था श्रीगंगा सभा और हरिद्वार के प्रशासन से युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही प्रदेश सरकार से इस तरह की घटनाओं पर रोक के लिए नियम-कानून बनाने की अपील की है।
कुत्ते की अस्थि प्रवाह को लेकर विवाद
पांच साल पहले कुत्ते के अस्थि प्रवाह को लेकर हरकी पैड़ी पर विवाद हुआ था। तब एक पुरोहित ने कुत्ते की अस्थि प्रवाह करने से इनकार कर दिया था। दोनों के बीच विवाद होने पर पुलिस ने मामला निपटाया। पंडित ने सामान तक मंगवा लिया था। लेकिन, जैसे ही उसे कुत्ते की अस्थि प्रवाह करने का पता चला तो विवाद मारपीट तक पहुंच गया था।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले