-उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली में जिस जगह जामा मस्जिद बनाई गई है वहां भी मंदिर था। वह इस बात को वर्ष 2009 से कह रहे हैं। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की असलियत सामने आ चुकी है
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली में जिस जगह जामा मस्जिद बनाई गई है, वहां भी मंदिर था। यमुना के किनारे विष्णु भगवान का मंदिर है। वह इस बात को वर्ष 2009 से कह रहे हैं, तब वह मथुरा के विधायक थे।
मंगलवार को रेलवे रोड स्थित भगवान आश्रम पहुंचे सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि देश के सभी जाति-धर्म के लोगों को देश के संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद की असलियत सामने आ चुकी है। जहां दूसरे संप्रदाय के आक्रांताओं में स्वरूप बदल कर मंदिर को मस्जिद बना दिया। अब सर्वे रिपोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है। देश में कई मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई। आक्रांताओं ने मंदिरों का स्वरूप बदलने के बाद कई अवशेष छोड़ दिए थे।
मुस्लिम आक्रांताओं ने भारत में तोड़े लाखों मंदिर
साक्षी महाराज ने कहा कि काशी विश्वनाथ की भूमि पर ज्ञानवापी मंदिर में न्यायालय के आदेश पर गठित टीम की ओर से किए गए सर्वे के बाद मिले साक्ष्यों ने हिंदू समाज को सुखद व दुखद अनुभव का एहसास कराया है। अब मुस्लिम समाज को भी एहसास हो गया है कि मुस्लिम आक्रांताओं ने हिंदू समाज का मान-मर्दन करने के लिए मंदिरों पर आक्रमण कर मस्जिदों का ढांचा खड़ा किया है। ऐसे भारत में लाखों मंदिर हैं जोकि मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए।
मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने नहीं किया खंडन
साक्षी महाराज ने कहा कि मैं जब मथुरा का सांसद था, उस समय मैंने एक बात कही थी कि दिल्ली में लाल किले के किनारे जिस जामा मस्जिद का निर्माण किया गया है। वहां भगवान विष्णु का मंदिर है यदि आज वहां खुदाई कर सर्वे किया जाए, तो वहां मूर्तियां ही मिलेंगी। आज तक किसी भी मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने उनकी बात का खंडन नहीं किया।
More Stories
दिल्ली में उत्तराखंड निवास का मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण
तारा पाठक की प्रेरणादायक कहानी… किसान का बेटा
जयघोष के साथ श्री केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद