December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चारधाम यात्रा: मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 10 यात्री घायल

-चारधाम यात्रा रूट पर बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने के बाद बस पलट गई। बस पलटने से करीब 10 तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं।

मध्यप्रदेश के यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा से लौट रही बस के कौड़ियाला के पास ब्रेक फेल हो गए। चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए रफ्तार कम होते ही बस को पहाड़ की तरफ मोड़ लिया। पहाड़ से बस टकराने के चलते 10 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया। ब्यासी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि चारधाम यात्रियों को लेकर बस ऋषिकेश लौट रही थी। बस में 30 तीर्थयात्री सवार थे।

कौड़ियाला के पास गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। चालाक मोड आने से पहले बस को पहाड़ की तरफ ले गया। बस पहाड़ से टकराकर रुक गई। घायलों की पहचान सावित्री (55) पत्नी रामरतन, जिला देवास, रामीबाई (53) पत्नी अमर सिंह, जिला देवास।अरविंद (62) पुत्र सुखराम निवासी जिला, इंदौर, उमेश ठाकुर (50) पुत्र चतर सिंह निवासी इंदौर, सरोज ठाकुर (40) पत्नी नटवर सिंह चौहान, जिला इंदौर, कलाबाई (50) पत्नी अरविंद, जिला इंदौर, देवीलाल (65) पुत्र रामलाल, रतलाम, सागर (50) पत्नी मोहन, जिला इंदौर, ललिताबीर (60) पुत्र दिलीप सिंह, जिला इंदौर, धर्मेंद्र (25) पुत्र भागीरथी लोहार, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।

 

news