-मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने कहा कि यात्रियों को ऐसी जगह पर रोका जाए, जहां उनके रुकने के लिए व्यवस्था कराई जा सके। उन्होंने कहा कि ओवर चार्जिंग से प्रदेश की छवि खराब होती है। इसे रोकने के लिए यात्रा मार्गों पर सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर चालान के साथ गिरफ्तार भी किया जाए।
बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को रोका जाएगा। वीकेंड पर चारधामों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को ऐसे स्थानों पर रोका जाए। जहां उनके ठहरने की व्यवस्था हो सके।
शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों और जिलों के डीएम की बैठक ली। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम व्यवस्था सुरक्षित/सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। वीकेंड में श्रद्धालुओं के बढ़ने की संभावना है। इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित की जाए। बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे जाने से रोका जाए। साथ ही यात्रियों के रुकने के लिए उचित स्थानों पर टेंट का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि ओवर चार्जिंग से प्रदेश की छवि खराब होती है
आपदा परिचालन केंद्रों को चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के रूप में प्रयोग करने के निर्देश
ओवर चार्जिंग रोकने के लिए यात्रा मार्गों पर सख्त कदम उठाए जाएं। ऐसे व्यक्तियों पर चालान के साथ गिरफ्तार भी किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि चारधाम यात्रा सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए राज्य आपदा प्रचालन केंद्र कंट्रोल रूम को सक्रिय किया गया है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिला आपदा परिचालन केंद्रों को भी सक्रिय करते हुए चारधाम यात्रा से संबंधित सभी जानकारियां साझा करने के लिए आपदा परिचालन केंद्रों को चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम के रूप में प्रयोग करने के निर्देश दिए।
मालवाहक वाहनों के ड्राइवर व कंडक्टरों की जगह-जगह पर चेकिंग
चारधाम यात्रा मार्गों पर जाम की समस्या को देखते प्रतिबंधित समय रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक मालवाहक वाहन चल सकेंगे। मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश दिए हैं। रात के समय चलने वाले मालवाहक वाहनों के ड्राइवर व कंडक्टरों की जगह-जगह पर चेकिंग कर सुनिश्चित किया जाए कि उन्होंने शराब न पी रखी हो। जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि कोई मालवाहक वाहनों की आड़ में यात्रियों को लेकर रात में यात्रा न करे।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले