January 31, 2026

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चारधाम यात्रा की वजह से पुलिस भर्ती का शेड्यूल बदला, अब 15 मई को नहीं परीक्षा

-पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के 1521 सीधी भर्ती पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रक्रिया चलाई जा रही है।चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इसलिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चारधाम प्रभावित जिलों में होनी संभव नहीं है।

(Uttarakhand Meemansa News)। चारधाम यात्रा की वजह से 3 जिलों में पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल बदल गया है। अब तीन जिलों में 15 मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं होगी। प्रदेशभर से करीब 2.60 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।

पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के 1521 सीधी भर्ती पदों पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से प्रक्रिया चलाई जा रही है।चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। इसलिए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया चारधाम प्रभावित जिलों में होनी संभव नहीं है। पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि उत्तरकाशी, चमोली व रुद्रप्रयाग जिले में भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से कराई जाए। इसकी सूचना आयोग को भेजते हुए कहा गया है कि इन 3 जिलों के उम्मीदवारों को आयोग इसी हिसाब से प्रवेश पत्र जारी करे।

news