-घर की मरम्मत के लिए सेना के इंजीनियर ने पिता के साथ बैंक से 10 लाख रुपये निकाले थे। घर जाने के लिए कार में बैठे पिता-पुत्र से बदमाश ने बैग छीन लिया। लोगों को पीछा करते देख बदमाश कुछ गड्डियां निकालकर बैग छोड़कर भाग गया। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
(Uttarakhand Meemansa News)। शिमला बाईपास स्थित एसबीआई की शाखा के सामने बदमाश ने सेना के इंजीनियर कीआंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बैग में 10 लाख रुपये थे। लोगों को पीछे आते देख बदमाश ने नोटों के छह पैकेट (3 लाख रुपये) निकाले और बैग फेंककर भाग गया। पुलिस ने बदमाश की तलाश में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू की। लेकिन, उसका पता नहीं चला।
जानकारी के मुताबिक राधेकृष्ण नैनवाल निवासी हरभजवाला मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (एमईएस) में इंजीनियर हैं। उनके घर में मरम्मत का काम चल रहा है। बृहस्पतिवार को वह अपने पिता सत्यप्रकाश नैनवाल के साथ शिमला बाईपास स्थित एसबीआई की शाखा से 10 लाख रुपये निकालने आए थे। शाम करीब चार बजे उन्होंने चेक से रकम निकाली और बैंक के पास खड़ी अपनी कार में बैठ गए। राधेकृष्ण कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे थे। जबकि,उनके पिता साथ वाली सीट पर थे। जैसे ही उन्होंने कार स्टार्ट की, अचानक को-ड्राइवर वाली साइड के एक युवक ने दरवाजे को खोला और दोनों के चेहरे पर मिर्ची पाउडर डाल दिया।
इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, बदमाश ने राधेकृष्ण के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन लिया। उन्होंने शोर मचाया तो लोग बदमाश के पीछे भागने लगे। लोगों को पीछे आते देख बदमाश ने बैग की चेन खोली और नोटों की कुछ गड्डियां निकालकर बैग फेंक दिया। बदमाश गलियों से होते हुए फरार हो गया। राधेकृष्ण ने बैग उठाया तो उसमें 3 लाख रुपये कम थे।
लूट का मुकदमा दर्ज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग की। एसपी सिटी सरिता डोबाल व आसपास के थानों की फोर्स ने मिलकर चेकिंग अभियान चलाया। लाल टी-शर्ट पहने युवक की तलाश होने लगी। पुलिस ने आईएसबीटी के पास बसों में भी बदमाश की तलाश की। लेकिन, उसका पता नहीं चला। पटेलनगर थाना पुलिस ने राधेकृष्ण नैनवाल की शिकायत पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आसपास ही मंडरा रहा था बदमाश
बदमाश की उम्र 25/26 साल बताई जा रही है। उसने लाल रंग की टी-शर्ट पहनी थी। वह आसपास ही मंडरा रहा था। पता चला कि उसने मिर्ची पाउडर सामने के डिपार्टमेंटल स्टोर से खरीदा था। पाउडर घटनास्थल पर पड़ा हुआ था। उसके हाथ में पॉलिथीन भी थी, जिसमें ईंट के 3-4 टुकड़े रखे थे। आशंका जताई जा रही है कि यदि छीना-झपटी और झगड़ा होता तो वह ईंट से हमला कर सकता था।
बदमाश ने बाहर जाकर खरीदा मिर्ची पाउडर
पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पता चला कि बदमाश पहले पिता-पुत्र के पीछे बैंक में भी गया था। अंदेशा है कि वह पहले से उनका पीछा कर रहा था। उसे मालूम होगा कि वे पैसे निकालने ही आए हैं। जब उन्होंने पैसे निकाले तो बदमाश ने बाहर जाकर मिर्ची पाउडर खरीदा और घटना को अंजाम दिया।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले