December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में उत्तर-प्रदेश सरकार के होटल भागीरथी का योगी व धामी ने किया लोकार्पण, अलकनंदा होटल की चाबी धामी को सौंपी

-हरिद्वार में गंगा किनारे बने उत्तर-प्रदेश टूरिज्म विभाग के नए होटल भागीरथी का उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकार्पण किया। होटल में 90 कमरे और 10 सुइट रूम हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।

(Uttarakhand Meemansa News)। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में गंगा किनारे बने उत्तर-प्रदेश टूरिज्म विभाग के नए होटल भागीरथी का लोकार्पण किया। यह उत्तर-प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। होटल का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलकनंदा होटल की चाबी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपी।

दरअसर, 2000 में उत्तर-प्रदेश से अलग होकर उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ, तो दोनों राज्यों के बीच में परिसंपत्तियों के बंटवारा किया गया। पर्यटन के क्षेत्र में आवासीय स्थल के रूप में पहचाने जाने वाले अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड ने हक जताया, जिसका मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। शीर्ष अदालत ने उत्तराखंड के दावे को माना। बाद में दोनों सरकारों के बीच सहमति बन गई, समझौते के तहत उत्तर-प्रदेश को उत्तराखंड में जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिस पर उत्तर-प्रदेश सरकार ने 100 कमरों का पर्यटक आवास तैयार किया है, उसे नाम भागीरथी पर्यटन आवास दिया।

भागीरथी होटल में 12 वीआईपी और 88 लग्जरी रूम

पहाड़ी शैली से बनाए भागीरथी होटल में 100 कमरों में 12 वीआईपी और 88 लग्जरी रूम हैं। आधुनिक सुख-सुविधाओं से युक्त भागीरथी होटल में लिफ्ट, एसी और बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था है। इस होटल के एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी जबकि दूसरे में 150 लोगों के जमा होने की क्षमता है। खास मौके पर पर्यटक कोई कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। होटल के निकट में ही गंगा का प्रवाह है। अगर आप इस होटल में ठहरते हैं तो मां गंगा के दर्शन आप अपने कमरे की बालकनी से भी कर सकते हैं।

news