December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

चंपावत उपचुनाव : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को करेंगे नामांकन

-चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 मई को नामांकन कराएंगे। चंपावत सीट से भाजपा के मुख्य चुनाव संयोजक व पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी 9 मई को भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराएंगे। चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है।

गहतोड़ी ने बताया कि 9 मई को नामांकन में सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, आम लोग भी मुख्यमंत्री को रिकार्ड वोटों से विजयी बनाने के लिए जुटे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रत्याशी खड़ा न कर नई नजीर पेश करने की सभी दलों से अपील की है। चंपावत उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। पहले दिन चार नामांकन पत्र बिके। निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि बुधवार को भाजपा ने नामांकन पत्रों के चार सैट खरीदे। नामांकन पत्र 11 मई तक जमा किए जा सकेंगे।

उपचुनाव को हल्के में नहीं लेगी कांग्रेस 

चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के चयन के लिए माथापच्ची में लगी है। जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत का कहना है कि पार्टी इस उपचुनाव को हल्के में नहीं लेगी, बल्कि भाजपा के दावे और हकीकत को लोगों के सामने रखेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार पार्टी बाहरी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारेगी। जिन 3 नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें महिला भी है।

प्रत्याशी चयन के लिए आम आदमी पार्टी की 6 मई को बैठक

कांग्रेस की तरह ही आम आदमी पार्टी से भी चंपावत उपचुनाव में नया चेहरा मैदान में होगा। इस साल विधानसभा के आम चुनाव में चंपावत सीट से आप के प्रत्याशी रहे एडवोकेट मदन सिंह महर उपचुनाव में मैदान में उतरने के इच्छुक नहीं है। प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा का कहना है कि प्रत्याशी चयन के लिए प्रदेश प्रभारी दीपक बाली की अध्यक्षता में काशीपुर में 6 मई को बैठक होगी।

news