-आरोपी पटेलनगर थाना क्षेत्र से चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वह फाइबर केबल ठीक करने वाली कंपनी में काम करता था। लेकिन, वर्तमान में उसके पास कोई काम नहीं था। ऐसे में उसने कई चोरियों को अंजाम दिया और अब लूट कर डाली।
(Uttarakhand Meemansa News)। ब्रॉडबैंड ठीक करने बहाने घर में घुसे बदमाश ने महिला से पिस्टल के दम पर जेवर लूट लिए। उसने महिला को डराया और अलमारी से सामान लूटना चाहा। महिला ने शोर मचाया तो उसने गोली चला दी। गोली महिला को न लगकर फर्श में लगी। बदमाश के चंगुल से छूटकर महिला शोर मचाते हुए बाहर आई। बाहर मौजूद कुछ लोगों ने उसका पीछा किया तो बदमाश ने उन पर भी फायरिंग की। कुछ देर बाद बदमाश आईएसबीटी पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे जेवर व पिस्तौल बरामद की।
घटना क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र के टर्नर रोड की है। शनिवार दोपहर एक बजे गली नंबर-19 में प्रेम प्रकाश शर्मा का मकान है। शर्मा की पिछले साल कोविड से मृत्यु हो चुकी है। मकान में उनकी पत्नी मंगलेश शर्मा अकेली रहती हैं। एक युवक ने उनके दरवाजे की घंटी बजाई। युवक ने खुद को ब्रॉडबैंड सही करने वाला बताते हुए कहा कि उनकी शिकायत आई हुई है। लेकिन, मंगलेश ने मना कर दिया। इस पर युवक चला गया। एक मिनट बाद फिर से वह युवक आया और कहने लगा कि उनके हेड ऑफिस से शिकायत है, इसलिए देखना ही होगा। इस पर मंगलेश ने उसे अंदर बुला लिया। उस वक्त मंगलेश ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली अपनी बेटी से बात कर रही थीं। बात करते-करते ही उन्होंने ब्रॉडबैंड दिखाया। लेकिन, उसमें कोई कमी नहीं थी। इस पर उसने ऊपर जाने की बात कही। मंगलेश ने बेटी का फोन काटा और युवक को ऊपर ले गईं। वहां भी कोई कमी नहीं निकली तो वह नीचे आए। युवक फिर से रिसीवर (ब्रॉडबैंड का) में कुछ देखने लगा और उनसे पानी मांगा।
पानी लेकर आई मंगलेश शर्मा ने देखा कि युवक ने कुछ छिपा रखा है। मंगलेश युवक से पूछा तो उसने उन पर पिस्तौल तान दी और जेवर उतारने को कहा। उन्होंने हाथ के कड़े, चेन, कानों के टॉप्स आदि दे दिए। बदमाश ने कहा कि लॉकर खोलो तो वह उसे अंदर ले गईं। यहां मंगलेश ने कहा कि वह खुद अलमारी में देख ले कि क्या-क्या रखा है। महिला ने शोर मचाया तो गुस्साए बदमाश ने गोली चला दी। गोली नीचे फर्श में लगी। इसी का फायदा उठाकर मंगलेश वहां से भागकर बाहर आ गईं। यहां उन्होंने शोर मचाया तो बाहर मौजूद बच्चों के कुछ पैरेंट्स ने बाइक से उसका पीछा किया।
वोल्वो बस में छिपकर बैठा हुआ था बदमाश
बदमाश ने गली के नुक्कड़ से अपना बैग उठाया और आईएसबीटी की ओर भागने लगा। भागते-भागते उसने लोगों पर फायर झोंक दी। इस बीच लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आईएसबीटी और आसपास नाकेबंदी कर दी। आईएसबीटी चौकी पुलिस ने बसों में चेकिंग शुरू कर दी। देखा कि बदमाश एक वोल्वो बस छिपकर बैठा में हुआ है। उसने पुलिस पर भी पिस्तौल तान दी। लेकिन, पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम दीपेंद्र चौधरी निवासी चंद्रबनी पटेलनगर बताया। पुलिस ने उसके बैग से लूटे गए जेवर और हाथ से पिस्तौल बरामद कर ली। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
फाइबर केबल ठीक करने वाली कंपनी में काम करता था आरोपी दीपेंद्र चौधरी
शनिवार शाम को डीआईजी जन्मेजय खंडूड़ी ने घटना के खुलासे के संबंध में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी पटेलनगर थाना क्षेत्र से चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वह एक फाइबर केबल ठीक करने वाली कंपनी में काम करता था। लेकिन, वर्तमान में उसके पास कोई काम नहीं था। वह नशे का आदी था। ऐसे में उसने कई चोरियों को अंजाम दिया और लूट कर डाली।
शमीम आलम के घर से चुराई थी पिस्तौल
आरोपी दीपेंद्र चौधरी ने काम करने के बहाने तीन दिन पहले मोहब्बेवाला चंद्रबनी स्थित शमीम आलम के घर गया था। यहां से उसने उनकी लाइसेंसी पिस्तौल (आठ-एमएम) चुरा ली थी। पिस्तौल में उस वक्त 9 कारतूस थे। इनमें से उसने 6 कारतूस शनिवार को फायर कर दिए। जबकि, 3 पिस्तौल की मैग्जीन में भरे हुए थे। पिस्तौल चोरी के मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच