-किच्छा में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मौसेरे भाई ने अपनी 3 साल की मासूम बहन के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दीं।
(Uttarakhand Meemansa news)। किच्छा में 3 साल की मासूम की हत्या से लोग सहमे हुए हैं। मौसेरे भाई ने ही अपनी बहन से पहले दुष्कर्म किया फिर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से क्षेत्र में रोष हैं। वहीं, बेटी के साथ हुई दरिंदगी से परिजनों का बुरा हाल है।
शुक्रवार को किच्छा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मौसेरे भाई ने अपनी बहन के साथ दरिंदगी की हदें पार कर दीं। 3 साल की मासूम बहन को बाइक पर बैठाकर वह अपने साथ ले गया। उसके बाद लापता हो गया। देर रात तक परिजनों ने बेटी को नहीं देखा तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
मामले के खुलने के डर से कर दी बच्ची की हत्या
आरोपी मौसेरे भाई ने मामले के खुलने के डर से बच्ची की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को नाले के पास फेंक दिया, जिससे वह पकड़ में न आ सके। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बच्ची तक पहुंचने की कोशिश की। पहले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा।
आरोपी की निशानदेही पर नाले के पास मिला बच्ची का शव
पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि बच्ची को मौसेरा भाई साथ ले गया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर बच्ची का शव एक नाले के पास मिला। आरोपी ने चुन्नी से बच्ची का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। बच्ची का शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने युवक को उनके हवाले करने की मांग कर हंगामा किया। पुलिस ने बमुश्किल युवक को वहां से निकाला।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच