December 24, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

उत्तराखंड में बारिश: जंगलों की आग हुई शांत, तूफान से हुआ नुकसान

-उत्तराखंड में देर शाम हुई बारिश ने आम लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं, जंगलों की आग शांत होने से वन विभाग को भी सुकून मिला। 

(Uttarakhand Meemansa news)। उत्तरकाशी जनपद में देर शाम हुई बारिश ने आम लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं, जंगलों की आग शांत होने से वन विभाग को भी सुकून मिला। लेकिन, बारिश से पूर्व आया तूफान लोगों के लिए आफत बना। बड़कोट क्षेत्र में तूफान से चीड़ का पेड़ गिरने से दो लोग घायल हुए। कार्यालय भवन को भी नुकसान पहुंचा है।

बुधवार देर शाम हुई तेज बारिश ने वन विभाग को राहत महसूस कराई। पिछले कई दिनों से जंगल धधक रहे थे। तेज बारिश के चलते वनों में लगी आग शांत हो गई। जंगलों की आग से फैली धुंध भी साफ हो गई।

प्रोजेक्ट मैनेजर कादिर अहमद व अलीन खान घायल 

बड़कोट के गंगनाणी क्षेत्र में आंधी तूफान से चीड़ का पेड़ टूटकर चारधाम सड़क परियोजना के निर्माण एजेंसी कार्यालय भवन के ऊपर गिरा। जिससे ऑल वेदर सड़क परियोजना निर्माण एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर कादिर अहमद व अलीन खान घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया। सीएचसी बड़कोट के डॉ पवन ने बताया कि अहमद के पैर में सूजन व अलीन खान के कान से खून बह रहा था।

आईटीबीपी के भवन की टीन शेड उड़ने की सूचना वायरल

मातली में आईटीबीपी के एक भवन की टीन शेड उड़ने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। हालांकि, आईटीबीपी के अधिकारियों ने इस प्रकार की किसी भी घटना से इनकार किया। चिन्यालीसौड़ क्षेत्र में हुई तेज बारिश से जंगलों की आग शांत हो गई है।

जंगलों की आग को वन विभाग के कर्मियों ने काफी हद तक नियंत्रित कर लिया था। बारिश से आग पूरी तरह शांत हो गई है।

पुनीत तोमर, डीएफओ, उत्तरकाशी वन प्रभाग

news