December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

बुलडोजर पहुंचते ही गैंगस्टर का सरेंडर, कहा… साहब मैं हाजिर हूं, मेरा घर मत गिराइए

-उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ही चर्चा का विषय बना बुलडोजर योगी सरकार के दोबारा शपथ लेने के साथ ही ज्यादा सक्रिय हो चुका है। बुलडोजर का खौफ गैगस्टर और अपराधियों पर भी दिखाई दे रहा है।

शब्द रथ न्यूज, ब्यूरो (shabd rath news)। उत्तर-प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर का खौफ अपराधियों में साफ दिखाई दे रहा है। आजमगढ़ में सोमवार को एक गैंगस्टर के घर बुलडोजर पहुंचते ही उसने थाने में सरेंडर कर दिया। मामला बरदह थाना क्षेत्र के फतुही गांव का है।

बताया जाता है कि फतुही गांव का राधेश्याम यादव कई महीनों से फरार चल रहा था। अवैध शराब की पैकिंग के मामले में उस पर गैंगस्टर लगा था। कई बार नोटिस के बावजूद वह हाजिर नहीं हो रहा था। मंगलवार की सुबह थानेदार फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर उसके घर कार्रवाई के लिए पहुंच गया।

आनन-फानन में सूचना गैंगस्टर राधेश्याम तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही वह भागा-भागा थाने पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। थाने पहुंचते ही उसने कहा कि साहब मैं हाजिर हूं, मेरा घर मत गिराइए।

news