-दो साल बाद हो रहे हैं बार एसोसियेशन के चुनाव। 24 फरवरी को हुई आमसभा में लिया गया था चुनाव कराने का निर्णय।
(Uttarakhand Meemansa News)। बार एसोसिएशन देहरादून की नई कार्यकारिणी के लिए हो रहे चुनाव में आज मतदान होगा। चुनाव कराने का निर्णय 24 फरवरी को हुई आमसभा में लिया गया था। चुनाव के लिए आचार सहिंता एक मार्च से लागू हो गई थी और 25 मार्च को विभिन्न पदों के लिए नामांकन हुआ था।
गौरतलब है कि बार एसोसिएशन 24 फरवरी को आज कचहरी स्थित बार भवन में आमसभा हुई थी। दो साल से एसोसियेशन के चुनाव न होने के कारण सदस्यों में आक्रोश था। आमसभा में यह आक्रोश उजागर भी हुआ। कई वक्ताओं (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने कार्यकारिणी पर आरोप भी लगाए कि वह मनमर्जी से कार्यकाल बढ़ा रहे हैं, जो कि अनुचित है। जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जाने चाहिए। ऐसे में आमसभा में सर्वसम्मति से अप्रैल में चुनाव कराने का निर्णय लिए गया।


More Stories
गोडसे को पूजने वालों से गांधी के सम्मान की उम्मीद बेईमानी: डॉ जसविंदर गोगी
मुख्यमंत्री ने विजय दिवस पर शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि
डीएवी में खेलकूद व एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का किया सम्मान