-दो साल बाद हो रहे हैं बार एसोसियेशन के चुनाव। 24 फरवरी को हुई आमसभा में लिया गया था चुनाव कराने का निर्णय।
(Uttarakhand Meemansa News)। बार एसोसिएशन देहरादून की नई कार्यकारिणी के लिए हो रहे चुनाव में आज मतदान होगा। चुनाव कराने का निर्णय 24 फरवरी को हुई आमसभा में लिया गया था। चुनाव के लिए आचार सहिंता एक मार्च से लागू हो गई थी और 25 मार्च को विभिन्न पदों के लिए नामांकन हुआ था।
गौरतलब है कि बार एसोसिएशन 24 फरवरी को आज कचहरी स्थित बार भवन में आमसभा हुई थी। दो साल से एसोसियेशन के चुनाव न होने के कारण सदस्यों में आक्रोश था। आमसभा में यह आक्रोश उजागर भी हुआ। कई वक्ताओं (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने कार्यकारिणी पर आरोप भी लगाए कि वह मनमर्जी से कार्यकाल बढ़ा रहे हैं, जो कि अनुचित है। जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव कराए जाने चाहिए। ऐसे में आमसभा में सर्वसम्मति से अप्रैल में चुनाव कराने का निर्णय लिए गया।
More Stories
महापौर चुनाव : दून में राजीव महर्षि पर दांव लगा सकती है कांग्रेस, आज किया आवेदन
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच