December 25, 2024

Uttarakhand Meemansa

News Portal

परिजनों की डांट से नाराज युवती ने की आत्महत्या

-परिजनों की बात से नाराज होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। रिश्तेदारों व परिचितों को युवती की मौत की जानकारी दे परिजनों ने अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। युवती की आत्महत्या की सूचना मिलने पर अंतिम संस्कार के लिए शव ले जा रहे परिजनों को पुलिस ने रास्ते में रोक लिया।

(Uttarakhand Meemansa News)। परिजनों की डांट से नाराज होकर युवती ने फंदे पर लटककर जान दे दी। परिजन पुलिस को सूचना दिए बिना शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर कोतवाल राकेंद्र कठैत के मुुताबिक लोहामंडी हरिद्वार निवासी युवती का शव पंखे पर लटका मिला।

शुक्रवार सुबह किसी बात से नाराज होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने रिश्तेदारों व परिचितों को युवती की मौत की सूचना दी। उसके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। युवती की आत्महत्या की सूचना पुलिस को मिली तो अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जा रहे शव को रास्ते में ही रुकवा लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम को भेजा है।

कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि मृतका की पहचान विधि निवासी लोहामंडी हरिद्वार के रूप में हुई है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि बेटी ने पंखे पर फंदे से लटककर आत्महत्या की। उसके शव को दाह संस्कार के लिए ले जा रहे थे। स्थानीय नागरिक की सूचना पर ही पुलिस पहुंची थी। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे कि मौत की हकीकत सामने आ सके।

news