यूपीएससी बैच 2015 की टॉपर रही आईएएस टीना डाबी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। पहले पति अतहर खान से तलाक के 7 महीने बाद टीना डाबी आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी कर रही हैं। प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली टीना ने आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की है। इस बीच, उनके पहले पति अतहर ने भी दो तस्वीरें शेयर की हैं।
आईएएस टॉपर टीना डाबी और अतहर खान की शादी में उप-राष्ट्रपति वैंकैया नायडू भी हुए थे शामिल
टीना डाबी के पहले पति भी आईएएस
टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर खान भी आईएएस अफसर हैं। 2015 में जब टीना ने यूपीएससी की परीक्षा टॉप की थी, उसी साल अतहर की यूपीएससी में दूसरी रैंक थी। अतहर मूल रूप से कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
2021 में तलाक, कानूनी तौर पर हुए अलग
टीना और अतहर के रिश्तों की कड़वाहट का तब पता चला जब टीना डाबी ने अपने नाम के आगे से ‘खान’ सरनेम हटा दिया। इसके बाद 2020 में दोनों ने राजस्थान के कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी। 2021 में दोनों कानूनी तौर पर अलग हो गए।
अतहर तलाक के बाद चले गए कश्मीर
शादी के बाद टीना और अतहर राजस्थान में रहते थे। लेकिन, तलाक के बाद अतहर कश्मीर चले गए। इस वक्त अतहर श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन में कमिश्नर हैं। इसके अलावा श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ भी हैं। अतहर की भी सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। अतहर के इंस्टा पर 5.62 लाख, ट्वीटर पर 1.04 लाख फॉलोअर्स हैं।
अतहर ने जारी की दो तस्वीरें
टीना अब दूसरी शादी करने जा रहीं हैं। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चाएं हो रहीं हैं। इस बीच, अतहर ने भी दो तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर श्रीनगर लेक के सामने की है। इस तस्वीर पर उनके फॉलोअर्स ने भी कमेंट किए हैं। दूसरी तस्वीर सातवीं स्मार्ट सिटी इंडिया एक्सपो की है। इसमें उन्होंने शिरकत की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए अतहर ने लिखा, इस एक्सपो में मुझे स्मार्ट सिटी के लिए काम करने वाले कमिश्नर, सीईओ और इंडस्ट्री एक्सपर्ट बातचीत करने का मौका मिला।
More Stories
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में तेजी, इसी सप्ताह जारी होगी चुनावी अधिसूचना
भ्रष्टाचार और मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेसियों ने किया राजभवन कूच
ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर गाडी ब्रिज के नीचे दो शव युवकों के शव मिले